बिहार ब्यूरो:- मृतक पत्रकार अविनाश झा पिछले 4-5 दिन से लापता थे. बताया जा रहा है कि अविनाश ने पिछले दिनों फर्जी मेडिकल क्लिनिक को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखी थी. इसके बाद वो लापता हो गए. हालांकि, पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया. बेनीपट्टी के रहने वाले अविनाश उर्फ बुद्धिनाथ झा पत्रकार के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट भी थे. उन्होंने पिछले दिनों कई फर्जी क्लीनिक की शिकायत की थी. इसके बाद उन पर कार्रवाई भी हुई थी. अविनाश के परिजनों ने इन्हीं क्लीनिक के संचालकों पर हत्या का आरोप लगाया है. बिहार की पत्रकार की मौत को देखते हुए दस्तक हिन्दुस्तान इसकी निंदा करता है।