नई दिल्ली:- पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “ममता बनर्जी ने उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया। सरकार ने आपातकालीन निधि से आवंटित 3,400 करोड़ रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किया है। यह लोगों की मेहनत की कमाई है। ये 3,400 करोड़ रुपया का एक तिहाई हिस्सा राज्य के गृह मंत्रालय ने इस्तेमाल किया है। और राज्य की गृह राज्य मंत्री स्वयं ममता बनर्जी हैं। ‘पर्सनल अकाउंट’ और ‘पर्सनल लीजर अकाउंट’ के नाम से खाते मिले। इन खातों में मौजूद पैसे का उपयोग कैसे किया जा रहा है इसका कोई हिसाब-किताब नहीं है।”
पश्चिम बंगाल की वर्ष 2021 की रिपोर्ट संसद में पेश की है। इसमें दो लाख करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता और संभावित घोटाले पर प्रकाश डाला गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे से होने वाले काम का नियम है कि कोई भी प्रोजेक्ट पूरा होने के एक साल के अंदर यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट यानी उपयोगिता प्रमाण पत्र देना होता है। ऐसे दो लाख 40 हजार प्रमाण पत्र टीएमसी सरकार ने नहीं दिए हैं। इस तरह 1.95 लाख करोड़ रुपये खर्च हो गए। लेकिन हिसाब नहीं है।