Dastak Hindustan

ICJ के फैसले के बाद हमास ने जारी किया तीन इस्राइली महिला बंधकों की जानकारी

समास :- अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले के तुरंत बाद हमास ने तीन इस्राइली महिलाओं का एक वीडियो जारी किया। पांच मिनट के वीडियो में दिख रही तीन में दो महिलाएं इस्राइली सैनिक हैं, तो वहीं एक महिला इस्राइल की नागरिक हैं। यह वही महिलाएं हैं, जिन्हें हमास ने अपने कब्जे में रखा है। वीडियो में महिलाओं ने कहा कि उन्हें 107 दिनों से बंधक बनाया हुआ है। बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने अंतरराष्ट्रीय अदालत से अनुरोध किया था कि इस्राइल द्वारा गाजा में जारी नरसंहार पर रोक लगाई जाए। दक्षिम अफ्रीका ने मानवीय संकट का हवाला दिया था।

 

अदालत का यह है फैसला

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शुक्रवार को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) ने कहा कि फलस्तीनी इलाके में हो रही मौत और नुकसान को कम करने के लिए इस्राइल को हरसंभव प्रयास करने चाहिए। याचिका में दक्षिण अफ्रीका ने कहा था कि 1948 में नरसंहार पर अंकुश के लिए संयुक्त राष्ट्र में समझौते (UN Genocide Convention) को स्वीकृति दी गई थी। इस्राइल ने इसका उल्लंघन किया है।

इस्राइली-फलस्तीनी लोगों के मौतों का आंकड़ा

इस्राइली सरकार की मानें तो सात अक्तबूर से अबतक हमास के हमले में 1140 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में अधिकांश नागरिक हैं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *