Dastak Hindustan

लखनऊ में 27 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, चलेंगी ऑनलाइन क्लासें

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- लखनऊ में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जिले में नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। शीतलहर को देखते हुए आगरा के जिलाधिकारी (DM Agra) ने स्कूलों को दो दिन बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 24 जनवरी तक बंद रहेंगे। जबकि 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं को सुबह 10.30 बजे से 3.30 बजे तक संचालित किया जाएगा। इसके अलावा यूनिफार्म पहनने की बाध्यता को भी खत्म किया गया है। यानी छात्र कोई भी गर्म कपड़ा पहनकर स्कूल जा सकते हैं।

बता दें कि लखनऊ में 28 दिसंबर से कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद है और भीषण ठंड के साथ शीतलहर की वजह से स्कूल खोलना संभव नहीं दिख रही। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए जिलाधिकारी ने ऑनलाइन क्लासेज चलाने का निर्देश दिया है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *