घोरावल (सोनभद्र):- विकासखंड घोरावल में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल के प्रांगण में विकासखंड घोरावल के बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों, राजकीय इंटर कॉलेज एवं आश्रम पद्धति विद्यालय घोरावल के शिक्षकों के द्वारा संयुक्त रूप से आज एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन एवं समापन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों के 20 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।पुरुष एवं महिला वर्ग दोनों में आयोजित हुए इस मैच में महिला एकल प्रतियोगिता अंजू प्राथमिक विद्यालय शिवपुर पहाड़ी एवं उपविजेता पूजा तोमर प्राथमिक विद्यालय हिनौती ने हासिल कियाl वहीं पुरुष युगल प्रतियोगिता में फाइनल में इंदु प्रकाश एवं राकेश शुक्ला की जोड़ी ने संजय मिश्रा एवं राम मिलन साहू की जोड़ी को हराया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कमलेश पाल निरीक्षक कोतवाली घोरावल एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि सूरज श्रीवास्तव अध्यक्ष नगर पंचायत घोरावल रहे ।अपने समापन भाषण में सूरज श्रीवास्तव ने घोषणा किया कि वह नगर पंचायत में खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु सभी संभव उपाय करेंगे प्रतियोगिता आयोजन मंडल में संजय मिश्रा(एस.आर.जी. ), अखिलेश कुमार सिंह (ए .आर .पी.),संजय कुमार सिंह , अमित पाण्डेय , शैलेंद्र प्रताप राव , कृष्ण कुमार मौर्य, देवेश सिंह, राममिलन साहू, रमेश गिरी ने प्रतियोगिता को पूर्ण कराने में अपना सहयोग प्रदान किया।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें