अयोध्या (उत्तर प्रदेश):- नए साल से पहले योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है। 34 आईपीएस अफसर डीआईजी बनाए गए हैं। योगी सरकार ने प्रमोशन देकर डीआईजी बना दिया है। प्रमोशन पानेवालों में 2009 और 2010 बैच के आईपीएस अफसर शामिल हैं। वर्तमान में सभी अफसर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त जैसे पदों पर तैनात हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 34 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया है। यह सारे अफसर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त जैसे पदों पर तैनात हैं। इन सभी को बतौर पुलिस उप-महानिरीक्षक पदोन्नत किया गया है। इसका आदेश उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने जारी कर दिया है।
जिनमें अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी और मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले आईपीएस अफसर संजीव त्यागी भी डीआईजी बन गए हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रोन्नति पानेवाले आईपीएस अफसरों को जल्द तैनाती की जगह मिल जाएगी। योगी सरकार के फैसले से 34 आईपीएस अधिकारियों में खुशी की लहर है।
इन आईपीएस अफसरों का हुआ प्रमोशन
रोहन पी.कनय
वैभव कृष्ण
कलानिधि नैथानी
प्रभाकर चौधरी
संजीव त्यागी
पूनम
कुंतल किशोर
हरिश्चंद्र
अनिरुद्ध पंकज
राठौर किरीट कुमार हरिभाई
शिव हरि मीना
शैलेंद्र कुमार यादव
राहुल राज
शफीक अहमद
राधेश्याम
कल्पना सक्सेना
सुरेश्वर
रामजी सिंह यादव
संजय सिंह
राम किशुन
राजकमल यादव
राकेश पुष्कर
मनोज कुमार सोनकर
कुलदीप नरायन
मनीराम सिंह
किरन यादव
प्रमोद कुमार तिवारी
राशीद खान
एस आनंद
राजीव नारायन
सुशील कुमार सिंह
अशोक कुमार-4
प्रदीप गुप्ता
डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह