Dastak Hindustan

चाभी का छल्ला, कड़ा, मूर्तियां, अयोध्या की दुकानों में इन दिनों राम मंदिर से जुड़े सामान की भरमार

अयोध्या (उत्तर प्रदेश):- अयोध्या (Ayodhya) की दुकानें श्रीराम मंदिर से जुड़े यादगार सामानों से भरी हैं। इनमें ‘जय श्री राम’ लिखे चाबी के छल्लों (Key Rings) से लेकर राम मंदिर के मॉडल (Ram Mandir Model) तक शामिल हैं। श्रद्धालु दुकानों में इन सामानों को खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं। श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल 22 जनवरी को होनी है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, व्यापारी ध्रुव गुप्ता ने कहा, “जब से राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है, तब से जो है, राम नाम के सभी छल्ले, चाभी छल्ले, माला, लॉकेट और राम मंदिर मॉडल। राम के नाम के सभी चीज की बिक्री बढ़ गई है। काफी श्रद्धालु आ रहे हैं। इससे राम के नाम की सभी चीजों की बिक्री बढ़ गई है।”

एक श्रद्धालु धर्मेंद्र ने कहा, “बहुत अच्छा लगा। फर्स्ट टाइम आए और ऐसा महसूस हो रहा है कि आगे भी आते रहेंगे। बहुत अच्छा लगा। यहां से राम मंदिर की छवि या भगवान की छवि लेके जा रहे हैं, वो जीवन भर हमारे दिलों में रहेगी।”

भगवान श्रीराम के नाम वाले सामानों के अलावा भगवान हनुमान की तस्वीर वाले चाबी के छल्लों और लॉकेट की भी काफी मांग है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *