Dastak Hindustan

एक्सिस बैंक ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, 15 महीने की एफडी पर मिलेगा 7.10% का ब्याज

नई दिल्ली :- एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने FD की ब्याज दरों में रिवीजन कर दिया है। ये नई ब्याज दरें आज 26 दिसंबर 2023 से लागू हो गई हैं। बैंक अभी अपने ग्राहकों को 3.5 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक का अधिकतम ब्याज 7.75 फीसदी है। एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ही ब्याज दरें बदली हैं।

 

2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर एक्सिस बैंक की ब्याज दरें

 

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत

 

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत;सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत

46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 4.00 प्रतिशत

61 दिन से 3 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5 प्रतिशत

3 महीने से 4 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.25 प्रतिशत

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *