नई दिल्ली :- आज दिसंबर सीरीज एक्सपायरी वीक की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स, निफ्टी, निफ्टी बैंक बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। PSE, एनर्जी, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। मेटल, ऑटो, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 229.84 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 71,336.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 105.45 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 21441.35 के स्तर पर बंद हुआ।
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा हलचल
Motisons Jewellers Ltd | CMP Rs. 103.55 | Motisons Jewellers के शेयर इश्यू प्राइस से करीब 98 प्रतिशत उछलकर 109 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों का आईपीओ प्राइस 55 रुपये था। इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन कुल 159 गुना सब्सक्राइब मिला था। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 157.40 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के हिस्से को 233.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 122.28 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Muthoot Microfin Ltd | CMP Rs. 266.15 | मुथूट माइक्रोफिन के शेयरों ने अपनी लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया। कंपनी के शेयर मंगलवार 26 दिसंबर को 275.30 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इसके 291 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 5.5% कम है। मुथूट माइक्रोफिन का 960 करोड़ रुपये का आईपीओ पिछले हफ्ते 18 से 20 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था। आईपीओ को कुल 11.52 गुना सब्सक्राइब मिला।आईपीओ की शुरुआत धीमी रही थी और शुरुआती दिन इसे 0.83 बार और दूसरे दिन इश्यू को 2.83 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित कोटा को 17.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
Suraj Estate Developers Ltd | CMP Rs. 334.50 |सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड की शेयर बाजार में शुरुआत कमजोर रही। कंपनी के शेयर मंगलवार 26 दिसंबर को अपने आईपीओ प्राइस से 4.5 प्रतिशत कम भाव पर लिस्ट हुए। बीएसई पर स्टॉक 343.80 रुपये पर खुला और शुरुआत में 4.5 फीसदी गिर गया। सूरज एस्टेट डेवलपर्स का इश्यू 18 से 20 दिसंबर के बीच खुला था और 15.65 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 25.74 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 20 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 9.85 गुना सब्सक्राइब हुआ।
One 97 Communications Paytm Ltd | CMP Rs. 631.80 | आज इस स्टॉक में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिला। दरअसल, पेटीएम में कर्मचारियों की छंटनी करेगी। AI के इस्तेमाल से एफिशिएंसी बढ़ाने पर फोकस है। AI से 10-15% कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं। कंपनी AI के नतीजे उम्मीद से अच्छे निकले है। कंपनी का फोकस एफिशिएंसी बढ़ाने और लागत कम करने पर है। 2024 से AI के ज्यादा इस्तेमाल पर कंपनी का फोकस करेगी।
Biocon Ltd | CMP Rs. 250.65 | आज स्टॉक में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने Adalimumab BS Subcutaneous इंजेक्शन के डिस्ट्रिब्युशन के लिए Sandoz के साथ करार किया है। इस करार के तहत कंपनी जापान में दवा का प्रोमोशन, बिक्री और डिस्ट्रिब्युशन का काम करेगी।
Bharat Electronics Ltd | CMP Rs. 181.95 | आज स्टॉक में 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। कंपनी को 678 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है। उत्तर प्रदेश सरकार से 678 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर का असर आज स्टॉक पर देखने को मिला है।
RBL Bank Ltd | CMP Rs. 260.55 | आज स्टॉक में 4.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। केंद्रीय बैंक RBI ने अभी तक एनबीएफसी को क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में ये बैंकों के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च करते हैं। बजाज फाइनेंस ने भी RBL Bank के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया हुआ है। बजाज फाइनेंस ने इस साझेदारी के लिए आरबीआई से लंबे पीरियड की मांग की थी लेकिन आरबीआई ने मना कर दिया।