मुंबई (महाराष्ट्र):- आज मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ‘INS इम्फाल’ के कमीशनिंग समारोह में शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “आईएनएस इम्फ़ाल का भारतीय नौसेना में शामिल होना रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को दिखाता है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति MDL एवं नौसेना की प्रतिबद्धता और इसके निर्माण में शामिल सभी हितधारकों की मेहनत, लगन और समर्पण को दिखाता है।
हम सब जानते हैं कि युद्ध जो होता है वह सामान्यतः दो सेनाओं के बीच में होता है। एक सेना विजय हासिल करती है, और दूसरी सेना को पराजय का सामना करना पड़ता है। लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि युद्ध सिर्फ सेनाओं के बीच में नहीं होता, बल्कि युद्ध दो राष्ट्रों के बीच में होता है। यदि किसी किसान के पैदा किए अन्न को खाकर फौजी युद्ध लड़ने जा रहे हैं और जंग जीत रहे हैं तो यह जीत देश के किसानों की भी होती है।
यदि कोई मजदूर लोहा या स्टील ढाल रहा है, उस लोहे या स्टील से आगे चलकर कोई हथियार बन रहा है। जिससे सैनिक विजय हासिल कर रहा है तो वह विजय मजदूर की भी होती है। इसलिए मैं देश के सभी किसानों, मजदूरों, वैज्ञानिकों, इंजीनियरों से यह कहना चाहूँगा, कि आप सभी सम्मिलित रूप से भारत की सुरक्षा एवं प्रगति के वाहक हैं। इसलिए आप जब भी अपना कर्म कर रहे होते हैं तो उसे केवल काम निपटाने के तौर पर ही न करें। आप अपने कर्म को, राष्ट्र और समाज की बेहतरी को सामने रखकर करें।