नई दिल्ली :- भारतीय शेयर बाजार में 2 दिनों के बाद मंगलवार 28 नवंबर को तेजी लौटी। सेंसेक्स जहां 204 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19,900 के करीब पहुंच गया। मिडकैर शेयरों में भी खरीदारी रही। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, ऑयल एंड गैस, पावर, यूटिलिटी, सर्विसेज और एनर्जी शेयरों में जबरदस्त तेजी रही। मेटल, कमोडिटी और ऑटो शेयरों के इंडेक्स भी 1% से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि FMCG और कैपिटल गुड्स शेयरों में मामूली गिरावट रही।
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 204.16 अंक यानी 0.31% की तेजी के साथ 65,970.04 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 95 अंक या 0.48% बढ़कर 19,889.70 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹2.39 लाख करोड़ कमाया
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 24 नवंबर को बढ़कर 331.09 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 24 नवंबर को 328.71 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के आज 30 में से 23 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में सबसे अधिक 3.56 फीसदी की तेजी रही। वहीं बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर करीब 1.32% से लेकर 2.32% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 7 शेयर भी आज लाल निशान में यानी गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी आईटीसी (ITC) का शेयर सबसे अधिक 0.58% टूटकर बंद हुआ। वहीं सन फार्मा (Sun Pharma), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), पावर ग्रिड (Power Grid) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयर करीब 0.15% से लेकर 0.42% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।