सूरत (गुजरात):- गुजरात के सूरत के सचिन गिडक इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। लेकिन आग काफी भीषण होने की वजह से दमकल की टीम को काबू पाने में काफी मश्कक्क्त करनी पड़ रही है।
लेकिन दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। फिलहाल आग कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है। केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से कितना नुकसान हुआ है अभी तक इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका। फिलहाल इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।