Dastak Hindustan

चौबेपुर पुलिस ने महिला चोर को किया गिरफ्तार

वाराणसी ब्यूरो :- आज दिनांक 22/10/21को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र एवं रोक थाम जुर्म जरायम जाल्हूपुर बाजार में मामूर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि साहब दिनांक 21.10.2021 को जाल्हूपुर में सोनार की दुकान से नकली कील रखकर असली कील चोरी करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 434/2021 धारा 380/420 भादवि से सम्बन्धित महिला एक आदमी के साथ गौरा कला बाजार में मौजूद है, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ी जा सकती है । इस सूचना पर थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा गौरा कला चौराहे के पास पहुंचकर मुखबीर के इशारे पर उपरोक्त घटना से सम्बन्धित महिला गीता देवी उर्फ सपना पत्नी पंकज कुमार भारती निवासी 59/479 D1 पाण्डेयपुर नई बस्ती, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, वाराणसी हाल पता बाबा रेस्टोरेण्ट चाँदमारी थाना शिवपुर को पकड़ कर जामातलाशी ली गयी तो उसके पास से चोरी की 04 अदद पीली धातू की कील बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ के दौरान अभियुक्ता उपरोक्त ने बताया कि मैने जाल्हूपुर बाजार मे एक सोनार की दुकान में गयी थी तथा 05 अदद नकली कील रखकर सोनार को धोखा देकर 05 अदद असली कील चुरा ली थी, वादी मुकदमा दूकानदार विश्वास वर्मा भी आ गये तथा देखते ही उस औरत को पहचान गये, तथा बताये कि यही औरत एक लड़की को लेकर मेरे दुकान में आयी थी, तथा उक्त घटना को अंजाम दी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण

  1. गीता उर्फ सपना देवी पत्नी पंकज कुमार भारती निवासी 59/479 D1 पाण्डेयपुर नई बस्ती थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी हाल पता बाबा रेस्टोरेण्ट चाँदमारी थाना शिवपुर उम्र 37 वर्ष (गिरफ्तार)
    बरामदगी का विवरण
    04 अदद पीली धाते के कील बरामद ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
  2. थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, उ0नि0 श्री आदित्य कुमार मिश्रा, म0का0 सरस्वती थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
    सोशल मीडिया सेल
    जनपद वाराणसी
    ग्रामीण।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts