उत्तरकाशी (उत्तराखंड):- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। आज मंगलवार को रेस्क्यू टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के माध्यम से पहली बार टनल में फंसे मजदूरों को देखा गया।
बाद में कैमरे और माइक के माध्यम से कुछ मजदूरों से बातचीत करने का प्रयास भी किया गया। राहत की बात यह है कि टनल में फंसे सभी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं और जल्द ही बाहर निकलने की उम्मीद हैं।
वहीं सुरंग में फंसे एक श्रमिक के परिवार के एक सदस्य ने बताया, “टनल में मेरा बड़ा भाई फंसा हुआ है। उसका नाम विश्वजीत कुमार है। मैं उनसे लगातार संपर्क में हूं। मेरा एक और परिजन सुबोध कुमार भी अंदर है। वहां सभी लोग ठीक हैं।
उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। वे खुश हैं कि दूसरी पाइप मिल गई जिससे खाना जाएगा। अभी तक केवल ड्राई फ्रूट्स जा पा रहा था। हमें बहुत राहत महसूस हो रही है।”
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने आज पुनः फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फँसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी को 6 इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलता पूर्वक मलबे के आरपार किए जाने एवं इसके माध्यम से भोजन एवं अन्य आवश्यक सामान श्रमिकों तक पहुँचाने के विषय में अवगत कराया।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी को श्रमिक बंधुओं से एंडोस्कोपिक फ़्लेक्सी कैमरे की मदद से हुई बातचीत एवं उनकी कुशलता की जानकारी भी दी। प्रधानमंत्री जी ने यह भी कहा कि सभी श्रमिक भाइयों को सुरक्षित निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “सभी एजेंसियां, इंजीनियर, टेक्नीशियन और विशेषज्ञ इस काम में लगे हुए हैं। इनकी मेहनत से 6 इंज की पाइप सुरंग के अंदर पहुंच गई है और उससे अब सभी प्रकार की खाद्य साम्रगी अंदर पहुंच पाएगी। निश्चित रूप से ये हम सबको प्रोत्साहित करने वाली है।
हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द बचाव अभियान पूरा हो और हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर आएं। पीएम रोज उनकी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और हमें हर संभव मदद प्रदान कर रहे हैं। मैंने आज पीएम को सारी जानकारी दी।”