Dastak Hindustan

पंजाब पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई अफसर

चंडीगढ़ (पंजाब):- सोमवार को पंजाब सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल क‍िया है। भगवंत मान सरकार ने लुधियाना और अमृतसर के पुलिस कमिश्नर को हटा द‍िया है। अमृतसर कमिश्नर की पोस्टिंग अभी शेष है, वहीं लुधियाना कमिश्नर को चंडीगढ़ में डीआईजी एडमिनिस्ट्रेशन पद पर तैनाती दी गई है। इसके अतिरिक्त कई एसएसपी भी बदले गए हैं। इससे पूर्व अक्‍टूबर महीने में भी आईपीएस के अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के साथ पंजाब लोक सेवा (पीसीएस) के अफसरों का तबादला क‍िया गया था।

विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार, आईपीएस अधिकारियों में बी. चंद्रशेखर को एडीजीपी आधुनिकीकरण पंजाब चंडीगढ़, प्रवीण कुमार सिन्हा को एडीजीपी एनआरआई पंजाब एसएएस नगर और नीरजा वोरुवुरु को एडीजीपी साइबर क्राइम पंजाब एसएएस नगर नियुक्त किया गया है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह को डीजीपी पंजाब को रिपोर्ट करने के कहा है। उनकी पोस्टिंग के आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। राजेश कुमार जयसवाल को एडीजीपी इंटेलिजेंस-1 पंजाब एसएएस नगर और नीलभ किशोर को एडीजीपी एसटीएफ पंजाब की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह आईजी आंतरिक सुरक्षा पंजाब के पद पर तैनात हैं।

 

 

आईजी (इंटेलिजेंस) पंजाब जसकरण सिंह को मौजूदा कार्यभार के साथ एडीजीपी रूपनगर रेंज और एडीजीपी इंटेलिजेंस-2 पंजाब का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईजी (टेक्निकल सर्विसेज पंजाब चंडीगढ़) प्रदीप कुमार यादव को उनके मौजूदा कार्यभार के साथ नई दिल्ली स्थित पंजाब भवन का रेजिडेंट कमिश्नर नियुक्त किया है। रूपनगर रेंज के आईजी रहे गुरप्रीत सिंह भुल्लर को नौनिहाल सिंह के स्थान पर अमृतसर का पुलिस कमिश्नर तैनात किया गया है, जबकि डीआईजी (प्रशासन) पंजाब डाॅ. एस. भूपति को डीआईटी जालंधर रेंज, लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू को डीआईजी प्रशासन पंजाब, जालंधर रेंज के डीआईजी स्वप्न शर्मा को जालंधर का पुलिस कमिश्नर और जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह को लुधियाना का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *