Dastak Hindustan

लेखपाल भर्ती में प्रमाण पत्र मिलान के लिए 842 अभ्यर्थियों को एक और मौका

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल भर्ती में प्रमाण पत्र मिलान के लिए 842 अभ्यर्थियों को अतिरिक्त बुलाया है। यह फैसला इसलिए किया गया है कि पद खाली न रह जाए। इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान 02 व 04 दिसंबर 2023 को आयोग कार्यालय में किया जाएगा। सचिव अवनीश सक्सेना ने सोमवार को इस संबंध में आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर इसकी सूची अपलोड कर दी है।

लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए मौजूदा समय प्रमाण पत्रों का मिलान चल रहा है। इसका मिलान 30 नवंबर 2023 तक किया जाना है। इस दौरान ट्रेंड देखने से पता चला रहा है कि कुछ वर्गों के कम अभ्यर्थी प्रमाण पत्र मिलान कराने आ रहे हैं। इसीलिए अनुसूचित जनजाति के 101, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित श्रेणी के 207, भूतपूर्व सैनिक 203, महिला श्रेणी की 331 कुल 842 को बुलाया गया है। अनुसूचित जनजाति का कटऑफ 64.25, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित 66.25, भूतपूर्व सैनिक 64 और महिला 75 वर्ग के लिए पुनरीक्षित कटऑफ अंक रखा गया है। आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, कुल 27533 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य 19 सितंबर से 30 नवंबर 2023 तक चल रहा है। आयोग ने कुछ आरक्षित श्रेणियों के लिए संशोधित कटऑफ जारी किया है जिसमें 842 और अभ्यर्थियों को शामिल किया जा रहा है।

पीईटी 2023 के नतीजे दिसंबर-जनवरी में-

आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि पीईटी रिजल्ट 2023 तैयार करने की प्रक्रिया तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। रोज करीब 700 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य हो रहा है। उम्मीद है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक रिजल्ट रेडी हो जाए। रिजल्ट फाइनल होते ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा। आयोग ने कहा है कि यूपीएसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के परिणाम दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *