जयपुर (राजस्थान):- राजस्थान के केकड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”…आपको सोचना पड़ेगा कि धर्म और जाति की बात चुनाव के समय क्यों होती है। असली नेता जिसने आपके लिए काम किया है वे काम के आधार पर वोट मांगते हैं।
उनकी (भाजपा) मध्य प्रदेश में 18 साल से सरकार है लेकिन वे जब मंच पर खड़े होते हैं। एक काम का नाम नहीं लेते… वहां भी वे धर्म और जाति के बारे करते हैं और उसी के आधार पर वोट मांगते हैं। ”
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “योगी आदित्यनाथ यहां आए थे उनसे पूछो कि यहां पर LPG सिलेंडर 1100 रुपये में क्यों बिक रहा है? तो वे कहते हैं हिंदुस्तान-पाकिस्तान हम पूछते हैं कि किसानों के खिलाफ आपने 3 काले कानून क्यों बनाएं, तो जवाब आता है मंदिर और मस्जिद।”
वहीं राजस्थान में आज राहुल गांधी की दो जनसभा की और इन जनसभा के दौरान जो राहुल गांधी ने बयान दिए हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो गए । सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लगातार सर्च किया जा रहा है । दरअसल राहुल गांधी ने बूंदी और दौसा जिले में जनसभाएं की है। इन जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि सब भारत माता की जय बोलते हैं , मैं आखिर जानना चाहता हूं कि यह भारत माता कौन है ?
राहुल गांधी ने कहा कि मैं यह जानना चाहता हूं भारत माता में कौन-कौन लोग आते हैं , जिससे भारत माता बनी है…. उनमें कितने गरीब है, कितने अमीर है , कितने पढ़े लिखे हैं, मैं यह सब जानना चाहता हूं । दरअसल राहुल गांधी आज पहले बूंदी जिले में जनसभा को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने अडानी का भी नाम लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया।