दरभंगा( बिहार) :- दरभंगा समाहरणालय अवस्थित एनआईसी में 78- कुशेश्वरस्थान (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान दल, गश्ती दंडाधिकारी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए सामान्य प्रेक्षक प्रशांत नायर की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. के आदेश पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से कर्मियों के चयन हेतु प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।
जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, दरभंगा राजीव झा ने बताया कि 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 31 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इनमें से 266 मतदान केंद्रों के लिए पुरुष मतदान दल एवं 44 मतदान केंद्रों के लिए महिला मतदान दल बनाया गया है। कुल 15% सुरक्षित रखकर 306 पुरुष मतदान दल एवं 51 महिला मतदान दल बनाया गया है। इस प्रकार कुल 357 मतदान दल बनाए गए हैं। प्रत्येक मतदान दल में 4 मतदान कर्मी रखे गए हैं। पुरुष मतदान दल में सभी कर्मी पुरुष एवं महिला मतदान दल में सभी कर्मी महिला रखे गए हैं।
वहीं 110 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के लिए 15% सुरक्षित रखकर 126 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं 50 माइक्रो आब्जर्वर के लिए 15% सुरक्षित रखकर 57 माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन के माध्यम से चयन किया गया। इस अवसर पर संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।
