नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली में रातों-रात चोरों ने करीब 25 करोड़ का सामान पार किया। दिल्ली के भोगल इलाके में एक गहने की दुकान से करीब 20-25 करोड़ रुपए की चोरी का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि यह उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन का शोरूम है। दुकान मालिक ने बताया, “हम रविवार को दुकान बंद कर के गए थे और मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो हमें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी।
पता लगाने पर पता चला कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार में गड्ढा कर सामान चोरी किया है। करीब 20-25 करोड़ का सामान चोरी हुआ जिसमें 5-7 लाख रुपए नकद भी है। चोरों ने CCTV कैमरा भी खराब कर दिया है। हमारे सभी कर्मचारी यहां मौजूद हैं।”
दुकान को खाली देख दुकान के मालिक के उड़े होश लेकिन इस चोरी की वारदात के बाद अब दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। आखिर जब चोरी की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा रहा था छत की दीवार काट रहे थे तो क्या आवाज नहीं आई।