आगरा ब्यूरो :- नगर आयुक्त निखिल तुकाराम फंडे ने बताया आगरा के कुबेरपुर में एक लैंडफिल साइट को वेस्ट प्रोसेसिंग साइट में बदल दिया गया है। 9.5 लाख मीट्रिक टन कचरे में से 7.5 लाख मीट्रिक टन साफ़ किया गया, शेष अगले 3-4 महीनों में साफ़ किया जाएगा। कचरे से बिजली पैदा करने के लिए खाली जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
