पश्चिम बंगाल ब्यूरो :- चुनाव आयोग ने भवानीपुर उपचुनाव में ममता बनर्जी को 58,835 मतों के अंतर से विजेता घोषित किया। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बताया – जब से बंगाल में चुनाव शुरू हुए, केंद्र सरकार ने हमें (सत्ता से) हटाने की साजिश रची। मेरे पैर में चोट इसलिए लगी कि मैं चुनाव नहीं लडूगी। 6 महीने के भीतर चुनाव कराने के लिए हमें और चुनाव आयोग को वोट देने के लिए मैं जनता की आभारी हूं।

Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114