जौनपुर ब्रेकिंग न्यूज़
जौनपुर (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में हंगामा हो गया। बुधवार को गणपति उत्सव का प्रोग्राम था। अक्षरा सिंह को इस प्रोग्राम में बुलाया गया था। स्टेज पर पहुंचते ही भोजपुरी नायिका अक्षरा सिंह परफॉर्म करने आई और दर्शकों के फरमाइश पर यह लहंगा लखनऊ पर डांस करना शुरू किया।
वैसे ही सुरक्षा में तैनात सीओ सिटी के ऊपर दर्शकों में से किसी ने कुर्सी फेंक दी जिसका वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं फिलहाल इस कार्यक्रम में तीन जनपदों की फोर्स सहित जनपद के तीन स्थानों की फोर्स लगाई गई थी तो वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 300 बैनर बाहर से बुलाए गए थे उसके बाद भी इस तरह का कुर्सी फेंकने का वीडियो वायरल हो गया।
आईएएस अभिषेक से जब इस कार्यक्रम के नाम गणेश महोत्सव के कार्यक्रम में भोजपुरी फूहड़ता के सवाल पर पहले बचाव की जब पत्रकारों ने कहा कि एगो चुम्मा क्या और ई लहंगा लखनऊवा परिवार के साथ गाना सुना जा सकता है।
जिस पर बचाव करते हुए कहा की बांबे में गणपति पूजा का आयोजन किया जाता है। उसी तर्ज पर जौनपुर में भी ऐसा कार्यक्रम करने का प्रयास किया गया है। पहले लोग जौनपुर की पहचाना वाराणसी से सटे होने के कारण करते थे लेकिन अब इसकी पहचाना होगी।