लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- राजधानी लखनऊ में बारिश की वजह से बढा डेंगू का खतरा बारिश की स्थिति के बीच डेंगू के प्रकोप को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि इस मौसम में अगर बुखार, सिर में तेज दर्द जैसी समस्याएं लगातार कई दिनों से बनी हुई हैं।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि डेंगू को लेकर कोई चिंताजनक बात नहीं है हम लोग प्रतिदिन निगरानी कर रहे हैं, अलर्ट मोड पर हैं और बेड आरक्षित है। चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और दवाईयों का पूरा इंतजाम किया गया है। लगातार मच्छरों को मारने का अभियान चलाया जा रहा है।
शहर में डेंगू का संक्रमण और मरीजों की संख्या में वृद्धि के बाद स्थिति को काबू में करने का प्रयास शुरू किया गया है।
वहीं बीते कुछ दिनों में सर्विलांस टीम ने लार्वा मिलने पर 11 लोगों को नोटिस थमाई हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरानगर, अलीगंज में चार-चार मरीज, आलमबाग, चिनहट और चौक में तीन-तीन डेंगू मरीज, बाजारखाला में दो, ऐशबाग, माल, मोहनलालगंज, हजरतगंज, में डेंगू के एक-एक मरीज मिले हैं। सभी मरीजों का इलाज चल रहा है। किसी भी मरीज की हालत नाजुक नहीं है। सभी के परिजनों की भी खून जांच कराई गई है।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें