नई दिल्ली ब्यूरो :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अक्टूबर को उत्तराखंड जाएंगे। 7 अक्टूबर को ही पीएम मोदी संवैधानिक पद पर 20 साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं, इसी मौके पर पीएम उत्तराखंड में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण और ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन करेंगे। सूत्रो के मुताबिक पता चला हैं कि प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं। बता दें कि उत्तराखंड में अगले साल यानि की 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. बीजेपी ने इसके लिए काफी पहले से तैयारी शुरू कर दी है। इस वजह से पीएम मोदी का ये दौरा बेहद अहम हो जाता है।