Dastak Hindustan

आतंकवाद से लड़ाई में मारे गए 1 लाख लोग

इस्लामाबाद (पाकिस्तान):- पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने आर्थिक संकट से जूझ रहे अपने मुल्क की आजादी की 76वीं सालगिरह पर देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक नेताओं से मतभेद और मनमुटाव दूर करने की अपील की। इस्लामाबाद कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में राष्ट्रपति ने आर्थिक संकट के दौरान पाकिस्तान की मदद करने के लिए चीन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान और तुर्किये जैसे मित्र राष्ट्रों के प्रति आभार जताया। उन्होंने भरोसा जताया कि पाकिस्तान चंद सालों में विकसित देश बन सकता है। राजनीतिक नेताओं और पक्षकारों से माफ कर देने के पथ पर चलने की अपील करते हुए अल्वी ने कहा, ‘इस मुल्क के नेताओं एकजुट होने की मैं अपील करता हूं।’

 

राष्ट्रपति ने कहा कि तरक्की हासिल करने के लिए भाई-भतीजावाद से मुक्ति पाना, प्रतिभा को बढ़ावा देना और खासकर सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में सभी के लिए इंसाफ सुनिश्चित करना अहम है। उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि मुल्क के 2.7 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं। उन्होंने देश के समृद्ध वर्ग से आगे आकर इन बच्चों की शिक्षा का इंतजाम करने की गुजारिश की। राष्ट्रपति ने आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की बड़ी भागीदारी को भी रेखांकित किया। आतंकवाद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘दहशतगर्दी के खिलाफ लड़ाई में तकरीबन एक लाख लोग मारे गए हैं और आश्वस्त किया कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Follow us on Facebook 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *