Dastak Hindustan

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भारी बारिश से तबाही मची

शिमला (हिमाचल प्रदेश):- हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भारी बारिश से तबाही मची हुई है। राज्य के कई क्षेत्रों में लोग पिछले 24 घंटे में लैंडस्लाइड (Himachal Landslides), बादल फटने (Himachal Cloudburst) और बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में करीब दो दर्जन लोगों की जान जा चुकी है।

दर्जनों लोग अभी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग ने राज्य में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, इसको देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से घर में रहने की अपील की है। इसके साथ ही वो लगातार पीड़ित लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और राज्य में स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

राज्य में लैंडस्लाइड, बादल फटने और बारिश के कारण मची तबाही को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुए भारी नुकसान के दृष्टिगत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोहों पर कोई सांस्कृति कार्यक्रम नहीं आयोजित किए जाएंगे।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Follow us on Facebook 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *