लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- लखनऊ के निगोहां थानाक्षेत्र में सड़क हादसे में अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। राजेन्द्र कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी-ग्राम ब्रह्मदासपुर थाना निगोहां ने थाना पर सूचना दी। रामकिशोर उम्र करीब 57 वर्ष भगवानपुर मोड़ के पास रोड पार करने के लिए अपनी साइड में खड़े थे। तभी अचानक मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ने जोरदार मारी टक्कर
लखनऊ से रायबरेली की ओर से आ रही हीरो स्पलेण्डर मोटर साइकिल नं0 यूपी 32 डीडी 7387 के चालक द्वारा गाड़ी को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर वादी के पिता राम किशोर को जोरदार टक्कर मार दिया।
मृत्यु घोषित कर दिया गया
जिन्हें गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टरों ने वादी के पिता को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने वादी के पिताजी को मृत घोषित कर दिया। इस सूचना पर थाना निगोहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।