विवेक मिश्रा के स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- जिला संयोजक अशोक त्रिपाठी ने बताया पूर्व में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिये गए पूर्व में ज्ञापन के क्रम में पुरानी पेंशन बहाल करने। केंद्र की भांति पेंशन मेमोरेंडम का क्रियान्वयन, उपार्जित अवकाश, राज्य कर्मचारियों की भांति निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा, शिक्षकों की नियमित पदोन्नती व स्थानांतरण, 17140/18150 न्यूनतम वेतन, शिक्षामित्रों/अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि व स्थानांतरण नीति बनाना, हॉफ डे लीव, भोजन माताओं को 11 माह का मानदेय और मानदेय वृद्धि, विद्यालय में नियमित सफाई कर्मचारी व चौकीदार की की नियुक्ति गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति आदि के साथ 22 सूत्री मांगों को लेकर जनपद स्तर पर धरना दिया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला सहसंयोजक इंदु प्रकाश ने बताया कि 22 सूत्रीय मांगों के पूरा न होने की स्थिति में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आंदोलन का चतुर्थ चरण संपन्न किया जाएगा जिसमें 10 11 एवं 12 जुलाई 2023 को संघर्ष समिति एवं कार्य समिति के द्वारा प्रदेश मुख्यालय पर तीन दिवसीय धरना दिया जाएगा।
आंदोलन के पंचम चरण में दिनांक 25 जुलाई 2030 से दिनांक 26 अगस्त 2023 तक मंडल से आंदोलन तथा भावी आंदोलन की तैयारी की जाएगी आंदोलन के छठे चरण में दिनांक 11 सितंबर 2023 से दिनांक 18 अक्टूबर 2023 तक प्रदेश मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा जिसमें प्रतिदिन 2 जनपद प्रतिभाग करेंगे । मांगे ना माने जाने की स्थिति में सप्तम चरण में 2 नवंबर 2023 को लखनऊ में विशाल धरना तथा विधानसभा हेतु पैदल मार्च एवं विधानसभा का घेराव किया जाएगा। सभा का संचालन इन्दुप्रकाश सिंह ने किया।
इस अवसर पर संघर्ष समिति के संयोजक संदीप तिवारी,सहसंयोजक डा. बृजेश सिंह महादेव अरूणेश चन्द्र पाण्डेय, सौरभ कार्तिकेय, उमाकांत पाण्डेय, राजकुमार सिंह ,महिला मोर्चा से साधना सारंग ,शशिबाला सिंह, नवोदय क्रांति परिवार से कमलेश कुमार गुप्त, अटेवा से राजेश कुमार वैश्य,राशैम से ब्लॉक अध्यक्ष नगवां दिलीप पाठक,करमा अध्यक्ष धनंजय मिश्र, महामंत्री अनवर हुसैन, घोरावल संयोजक संजय कुमार मौर्य, कोन संयोजक रितेश जायसवाल,चोपन संयोजक नागेंद्र सिंह, दुद्धी अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महामंत्री श्रुतिसागर मिश्र, बभनी अध्यक्ष शिवकुमार महामंत्री अनिल गुप्ता, द्वारिका प्रसाद, संतोष सिंह बारीमहेवा, राजेश प्रेमी, कमलेश सिंह , राजकुमार ढुटेर, महिला शिक्षक संघ से कौशर जहा सिद्दीकी ने संबोधित किया । इस अवसर पर अनुराग तिवारी ,अभिषेक केजरीवाल,मनीष कुमार, सौरेन्द्र पराक्रमन, अनुभव द्विवेदी सहित काफी संख्या मे शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सोनभद्र
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114