मेरठ(उत्तर प्रदेश):- कोई भी चीज़ अगर लगन से की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। कभी-कभी मॉटिवेटिंग मूवीज़ देखना भी प्रेरणास्रोत बन सकता है। कुछ ऐसे ही प्रेरणा देने वाली कहानी शिवम पटेल की है। जिन्होंने नीट एग्जाम पर बनी एक वेब सीरीज देखी। इस वेब सीरीज़ में सफलता हासिल करने वालों का जलवा दिखाया गया है। इस वेब सीरीज का शिवम पर इतना गहरा प्रभाव पड़ा कि उन्होंने जमकर लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई की और देश भर में 29वीं रैंक हासिल की।
नीट इम्तिहान में देश में 29वीं रैंक हासिल करने वाले शिवम का ठीक वैसे ही स्वागत हुआ जैसे वेब सीरीज़ में उन्होंने देखा था। शिवम का कहना है कि उनका सपना था कि इम्तिहान में सफलता के बाद वो किसी रियल हीरी के तौर पर अपनी पहचान बनाएं और उन्होंने आखिरकार अपना सपना पूरा कर लिया।
शिवम पटेल ने नीट इम्तिहान में देश भर में 29वीं रैंक हासिल की। ओबीसी वर्ग में मेरठ के शिवम पटेल ने प्रदेश में पहला स्थान पाया है। इस सफलता से शिवम और उनके माता पिता की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है।