Dastak Hindustan

disney+ हॉटस्टार जिओ सिनेमा को देगा करारी चुनौती, फ्री में देख सकेंगे एशिया कप

नई दिल्ली :- डिजनी प्लस हॉटस्टार ने जियो सिनेमा को चुनौती देने की ठान ली है। चर्चित मोबाइल ऐप ने तय किया है कि वह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 के मुकाबले अपने मोबाइल यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध कराएगी। ये दोनों WTC फाइनल के बाद इस साल क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट हैं।

जियो सिनेमा ने आईपीएल 2023 के दौरान यही पैंतरा आजमाया था और उन्हें रिकॉर्ड व्यूअरशिप मिली थी जिसमें 2.5 करोड़ व्यूअर का बैरियर भी टूट गया था। इसके अलावा आईपीएल ने स्टार स्पोर्ट्स पर भी व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़े थे।

इन सब बातों से प्रेरणा लेकर मोबाइल ऐप डिजनी प्लस हॉटस्टार ने फैसला किया है कि वह इन प्रीमियर टूर्नामेंट्स के लिए अपने उपभोक्ताओं को मुफ्त में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराएगी। डिजनी प्लस हॉटस्टार के पास भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मैच और आईसीसी टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्ट अधिकार हैं। डिजनी प्लस हॉटस्टार ने 9 जून को इस बात की घोषणा की जिससे भारत के कई करोड़ों यूजर्स काफी खुश हो सकते हैं। कंपनी के मुताबिक वह अपना इकोसिस्टम बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाने जा रही है।

डिजनी प्लस हॉटस्टार के हेड साजिद शिवनंदन ने बताया कि डिजनी प्लस हॉटस्टार भारत में ओटीटी इंडस्ट्री में तेजी से विकसित हो रही है और और हमने कई तरह के इनोवेशन किए है ताकि हमारे उपभोक्ताओं को लगातार अच्छा एक्सपीरियंस मिलता रहे।

फ़िलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि डिजनी प्लस हॉटस्टार ने मुफ्त में दिखाने की सुविधा टीवी ऐप पर भी दी है या नहीं। लेकिन स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई सारे टीवी चैनल को देखते हुए इस बात की संभावना कम ही नजर आती हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *