Dastak Hindustan

मिर्जापुर में जिलाधिकारी ने तहसीलदार लेखपाल सहित सभी राजस्व कर्मियो को निर्देशित किया

आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट 

मीरजापूर( उत्तर प्रदेश):- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल सहित सभी राजस्व कर्मियो को निर्देशित करते हुये कहा कि गरीब व्यक्तियो को न्याय दिलाने के दृष्टिगत अपनी कार्य प्रणाली में सुधार कर कार्य करे।

उन्होने कहा कि किसी गरीब के जमीन पर कूटनीति तरीके से कब्जा करने वाले भू माफियाओं को चिहिन्त करते हुये पकड़े गए तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने सभी उपजिलाधिकारी अपने तहसील से कम से कम पाँच-पाँच ऐसे केसो को चिहिन्त करे जो अवैध रूप से किसी गरीब या सरकारी जमीनो पर कब्जा कर किये हों।

ऐसे लोगो को चिहिन्त करते हुये नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे ताकि सताए हुए व्यक्ति को न्याय मिल सकें। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर एवं करेत्तर, मुख्य देय विविध देय के राजस्व वसूली प्रगति समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के 10 बड़े बकायेदारो को चिहिन्त करते हुये बकाया राजस्व धनराशि जमा करे।

अन्यथा नियमानुसार नीलामी व कुड़की करते हुये सम्पत्ती जप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि वसूली के निर्धारित मासिक लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाय। लक्ष्य पूर्ण न करने वाले अमीन नायब तहसीलदार व तहसीलदार के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होने कहा कि न्यायिक मजिस्ट्रेट अपने न्यायालयों में बैठे तथा अधिक से अधिक वादो का निस्तारण करने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि तीन वर्ष व पाँच वर्ष से अधिक लम्बित वादो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक मजिस्ट्रेट के लिये जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उससे अधिक वाद निस्तारित करने का प्रयास करें। जिलाधिकारी ने कहा कि धारा 34 के मुकदमों को विशेष प्राथमिकता देते हुये निस्तारण करें ताकि गरीबो को बार-बार न्यायालय के चक्कर न लगाने पड़े। इसी प्रकार धारा 80, धारा-116, धारा-24 आदि मामलों में पूरी मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुये निस्तारण करें। उन्होने कहा कि किसी के पट्टे जमीन अथवा अवैध कब्जा वाली जमीन को लेखपाल या राजस्व अधिकारी प्रकरण सामने आने पर प्राथमिकता के आधार जांच कर खाली करायें हेतु निर्देशित किया ।

उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपालो को एक बार बैठक कर यह अवगत करा दे कि यदि उनके द्वारा किसी भू माफिया से मिलकर राजस्व कार्यों व खसरा खतौनी / अभिलेखो में हेरी फेरी की जाती हैं तो उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कोई भी राजस्वकर्मी ऐसे कार्यो में संलिप्त न हो।

गरीबों को न्याय दिलाने के दृष्टिगत कार्य करें उपजिलाधिकारी व तहसीलदार : डीए

राज्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *