आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट
मीरजापुर( उत्तर प्रदेश):- 08 जून 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना एवं संचालन हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक संपूर्ण की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, लालगंज भरत लाल सरोज, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नीतू सिंह सिसौदिया, सभी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उपस्थित रहेें।
निराश्रित गोवशं संरक्षण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वृहद गौ संरक्षण केन्द्र, जंगलमोहाल का विद्युत कनेक्शन एक सप्ताह के अन्दर करने हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया तथा गौ आश्रय स्थल को ग्राम पंचायत द्वारा संचालित कराया जाय।
इसी प्रकार वृहद गो संरक्षण केन्द्र भिस्कुरी का निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ कराने का निर्देश देते हुये सभी निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थलों का अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुये संचालित किया जाय। गोवंश आश्रय स्थलो पर संरक्षित पशुओ गर्मी तथा लू के दृष्टिगत बचाव हेतु व्यापक प्रबन्ध किये जाने तथा पीने के लिये स्वच्छ पानी व भूषा चारा आदि की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करते रहने का निर्देश दिया गया।
उन्होने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम एक-एक अस्थायी निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल खोलने का प्रस्ताव पारित कर भूमि का चयन करते हुये निर्माण कराया जाय।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस नें कहा कि निराश्रित गोवंश सहभागिता योजनान्तर्गत पशु पालको को सुपर्दगी में दिये गये गोवंश के भरण पोषण हेतु मांग ससमय मुख्य पशु चिकित्सधिकारी को प्रेषित करे ताकि समय से धनराशि भेजा जा सकें।
उन्होने कहा कि दान तथा क्रय से भूषा संरक्षण की प्रगति बढ़ाये जाने हेतु क्षेत्र के गणमान्य लोगो से भूषा दान हेतु अपील किया जाय। एस0एफ0सी0 पुलिंग प्रत्येक आश्रय स्थल हेतु अधिक से अधिक की जाए हरे चारे हेतु चारागाह का चिन्हाकन करके गौ आश्रय स्थलो से लिंककर हरा चारा बोया जाय।
उन्होने जिला पंचायत द्वारा क्रय किये गये कैटल कैचर को खण्ड विकास अधिकारी हलिया को हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया। जिसका संचालन खण्ड विकास अधिकारी द्वारा एस0ओ0पी0 बनाकर किया जायेगा। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया गया कि जो गौ आश्रय स्थल हथेड़ा में रास्ता बनवाकर विद्युत कनेक्शन कराने के पश्चात ग्राम पंचायत सुपुर्द करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित करें। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114