पश्चिम बंगाल: TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा नरूला बनर्जी पश्चिम बंगाल कोयला तस्करी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय पहुंची।
आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी को एक बार फिर कोलकाता एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, रुजिरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, जिसके चलते रुजिरा को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बोर्डिंग करने से पहले ही रोक लिया गया। करोड़ों रुपये के कोल स्मगलिंग स्केम को लेकर पहले भी सीबीआई रुजिरा बनर्जी से पूछताछ कर चुकी है।
ईडी के सूत्रों ने कहा कि पहले घटक ने दो बार उनके समन को इस आधार पर टाल दिया था कि उन्हें शॉर्ट नोटिस पर समन किया गया था। इसलिए इस बार ईडी के अधिकारियों ने उन्हें करीब दो सप्ताह का समय देते हुए समन भेजा है।श
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114