गोपालगंज. जिले के भोज छापर गांव में सोवार को बड़ा हादसा हो गया. सावन के आखिरी सोमवार को कर्ताधाम मंदिर के पास एक मेरे का आयोजन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. मंदिर के समीप से ही गंडक नदी बहती है. इसमें लोगों के लिए एक नाव भी रखी गई थी. कुछ बच्चे और महिलाएं इस नाव पर सवार हो गए और इसी दौरान किसी ने नाव की रस्सी खोल दी. गंडक नदी इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ के चलते तेज प्रवाह के साथ बह रही है और नाव भी इसी प्रवाह की चपेट में आ गई और तेजी से आगे बह निकली.
नदी की तेज लहरों ने नाव को अचानक पलट दिया और इसमें सवार 20 लोग नदी में गिर गए. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे और लहरों की चपेट में आने के बाद ये पलट गई. इसके बाद कुछ लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई. वहीं तीन बच्चे और एक महिला नाव में फंस कर रह गई. जिन्हें लोगों ने बाद में बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. लेकिन यहां पर इन चारों ने ही दम तोड़ दिया.
चार साल की बच्ची लापता
वहीं नाव में सवार होने के दौरान मृतका युवती की गोद में एक चार साल की मासूम भी थी. जिसका कुछ भी पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों के साथ ही गोताखोर नदी में मासूम की तलाश कर रहे हैं लेकिन नदी का बहाव तेज होने के चलते उसको ढूंढना मुश्किल हो रहा है. वहीं प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में 25 वर्षीय पुष्पा देवी, 14 वर्षीय आकाश, 12 साल का गोलू कुमार और पवन महतो शामिल हैं.
4 लाख के मुआवजे की घोषणा
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेजी से बचाव कार्य करवा लोगों को नदी से बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान चार लोग गहरे पानी में थे जिन्हें काफी मुश्किल से बाहर निकाला गया और उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं अब एसडीएम ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सभी मृतकों के परिजन को मुआवजे के तौर पर 4 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.