मध्य प्रदेश: आज से उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में मोबाइल अंदर लेकर जाना बैन किया गया।भक्तों की सुविधा के लिए प्रमुख प्रवेश द्वारों पर करीब 10 हजार मोबाइल लॉकर लगाए गए हैं। भस्म आरती दर्शन के दौरान मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी।प्रशासक संदीप सोनी ने कहा, “लॉकर बनाए गए हैं, जिनका मोबाइल होगा उनके पहचान पत्र के साथ उनका मोबाइल सुरक्षित लॉकर में रखा जा रहा है और श्रद्धालू के बाहर आने पर उन्हें दिया जा रहा है।”आज पहले ही दिन 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को उनकी चालाकी खुद पर भारी पड़ गई।
मोबाइल अंदर लेकर गए और उसका स्पॉट फाइन 200 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से मंदिर समिति ने बना दिया। वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने कहा कि काफी अच्छी व्यवस्था है। भगवान के दर्शन कम से कम आराम से करने को मिलेंगे। मोबाइल दूर रहेगा तो वहीं कुछ श्रद्धालु ने कहा कि जो दो से तीन काउंटर अलग बनाए हैं। उनको भी जहां श्रद्धालु लाइन में लगे हैं वहीं कर देना चाहिए। जिससे अलग-अलग खड़ा नहीं रहना पड़े।