Dastak Hindustan

उन्नाव में ट्रेन में अवैध वसूली करने वाला फर्जी सिपाही गिरफ्तार

उन्नाव:-  कानपुर-प्रयागराज इंटरसिटी ट्रेन में यात्रियों से सिपाही बनकर अवैध वसूली करने वाले शातिर अपराधी को उन्नाव की जीआरपी पुलिस ने दबोचा  है।

क्षेत्राधिकारी जीआरपी ने सोमवार को बताया कि उन्नाव जीआरपी ने रविवार को ट्रेन में एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है। वह उन्नाव में इंटरसिटी ट्रेन में बिना टिकट यात्रियों की चेकिंग करने के नाम पर वसूली कर रहा था।

पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम कानपुर देहात के पटेल पुरवा मजरा नवाब पुरवा निवासी शिवकुमार थारू बताया है। उसके पास से पुलिस की वर्दी, नेम प्लेट, बेल्ट, पैतीस सौ रुपये और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।

जीआरपी ने बताया कि पकड़े गए फर्जी पुलिस कर्मी शिवकुमार के खिलाफ लखनऊ के काकोरी और इटावा, उन्नाव में मुकदमे दर्ज किए हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *