Dastak Hindustan

फिर सस्ती हुई सरिया, अब घर बनाना हुआ और आसान

नई दिल्ली :- अगर आप अभी घर बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो अभी इसके लिए बेहतरीन मौका है, दरअसल, Steel-Sariya की कीमतों में फिर से बड़ी गिरावट हुई है, मतलब अगर आप अभी इसे खरीदते हैं, तो आपका कंस्ट्रक्शन की कॉस्ट में होने वाले खर्च कम हो जाएगा।

Steel-Sariya के दाम में फेरबदल होता है तो इसके अनुसार ही रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में बदलाव दिखाई देने लगता है, इसके दाम बढ़ने पर कंस्ट्रक्शन का खर्च बढ़ जाता है और सस्ता होने पर खर्च में अच्छी खासी कमी देखने को मिलती है।

बता दें कि दिवाली से ऐन पहले भी सरिया के दाम में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन त्योहार खत्म होने के बाद इनमें फिर से तेजी देखी गई, लेकिन अब जबकि 2022 खत्म होने वाला है, तो आखिरी महीनों में एक बार फिर सरिया के दाम गिर गए हैं और ये दिवाली के समय से भी नीचे पहुंच गए हैं।

 

सरिया के दाम में बड़ी गिरावट

 

बीते दिनों स्टीलमिंट के हवाले से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Steel की कीमत इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में ही 40 फीसदी तक की गिर गई, अक्टूबर में इसका दाम 57,000 रुपये प्रति टन रह गया था, जबकि अप्रैल 2022 की शुरुआत में घरेलू बाजार में स्टील की कीमतें 78,800 रुपये प्रति टन के हाई पर पहुंच गई थी।

 

वहीं स्टील पर लगने वाली 18 फीसदी जीएसटी दर को जोड़कर देखें तो अप्रैल में यह करीब 93,000 रुपये प्रति टन पर थी, बहरहाल, अब फिर से सरिया के दाम में भारी गिरावट आई है, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत तमाम राज्यों के शहरों में यह सस्ता मिल रहा है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *