Dastak Hindustan

सोनभद्र के डीएवी रॉबर्ट्सगंज में बाल दिवस का हुआ भव्य आयोजन

सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट 

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- आज दिनांक 14.11.2022 दिन सोमवार को स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में बाल दिवस का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं उनके द्वारा एकल व सामूहिक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।

अभिदीप एवं मोक्षिका (कक्षा यूकेजी) एवं 12वीं के छात्र आकाश चौबे ने बाल दिवस पर भाषण प्रस्तुत क़िया। इसी क्रम में अलग-अलग समूह के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया तथा कक्षा 12वीं की छात्रा दीपांशी कोहली ने *कोशिश करने वालों की हार नहीं होती* शीर्षक कविता का सस्वर पाठ किया।

विद्यालय के शिक्षक मनोरंजन शर्मा द्वारा देव आरती नृत्य एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के लिए सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया एवं बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया। बच्चों का यह प्रयास काफी सराहनीय रहा। इन सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ अंकुर भाटिया जी ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं एवं कहा कि ये बच्चे ही देश के भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि परिश्रमपूर्वक कार्य में लगे रहने एवं कुशलतापूर्वक कार्य करने पर सफलता मिल ही जाती है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *