Dastak Hindustan

सोनभद्र में चाचा नेहरू की जयंती रुद्रा स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया बाल दिवस

सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट 

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- स्थानीय विकास खण्ड अंर्तगत रुद्रा मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल भगौती में आज चाचा नेहरू जयंती बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उमाकांत मिश्र प्रधानाचार्य हंस वाहिनी इण्टर कालेज कसया, विशिष्ट अतिथि के रूप में सेराज अहमद समाज सेवी व पत्रकार विनोद मिश्र रहे। मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ,माँ सरस्वती चित्र पुष्प वर्षा के दीप प्रज्वलित किया।ततपश्चात रिवन काट कार्यक्रम की प्रारंभ किया। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों बड़े ही धूम धाम से बढ़ चढ़ कर प्रतिभा करते हुए,तरह तरह बच्चों ने लगाया स्टाल। बाल मेला बाल मेला के कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी अपनी दुकानें सजाई जिसमें अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा बच्चों ने भी बाल दिवस का भरपूर आनंद उठाया। बाल दिवस के साथ ही विद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका संचालन शुभम पांडे और आलोक देव पांडे ने किया प्रतियोगिता में कुल तीन टीमें बनाई गई प्रथम टीम में भाग लेने वाले बच्चों में प्रतीक कुमार,खुशी मौर्य,ऋषभ,ज्योति, कासीफ,और कोमल थे। जो प्रथम रैंक में रहे।दूसरी टीम जो दूसरे रैंक पर रही उसमें मयंक,श्रुति,अनामिका,नितेश, अर्पितांशू,और इमरान रहे।

तीसरी टीम जो थर्ड रैंक पर रही जिसमें आराध्य गुप्ता, श्रेया,समर,योगेश,मनीष,और अनय शामिल रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक कुमार पांडेय ने आये हुए मुख्य अतिथि उमाकांत मिश्रा,

विशिष्ट अतिथि शेराज अहमद,

विनोद मिश्रा का माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र से सम्मानित किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उमाकांत मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत स्नेह करते थे, उनका मानना था कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं, इसलिए बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे।इक्सवि सदी चाचा नेहरू के कल्पना को याद दिलाती है।चुनौती के बावजूद उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया था। आलोक कुमार पांडेय ने शहरी ब्यवस्था के तहत मार्डनर विद्यालय खोल कर पुनीत कार्य किया है। क्योंकि हमारे बच्चे अब गांव में पढ़ कर भर्राटे से इंग्लिश बोल रहे हैं।विद्यालय के समस्त शिक्षक , शिक्षिकाएं बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *