Dastak Hindustan

जम्मू-कश्मीर के यूटी कैडर में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, 21 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन

श्रीनगर :- जम्मू-कश्मीर के यूटी कैडर में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका सामने आया है। जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में बंपर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 1045 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें JKSSB की ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।

JKSSB की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर 2022 को शुरू होगी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12 दिसंबर 2022 तक का समय दिया जाएगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- jkssb.nic.in पर जाना होगा।वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notification के लिंक पर।इसके बाद Apply for UT Cadre posts of Public Works (R&B) Department के लिंक पर जाएं।अगले पेज पर 21 नवंबर 2022 के बाद लिंक एक्टिव हो जाएगी।अगले पेज पर आवेदन फॉर्म भरें और प्रिंट लेकर रख लें।

JKSSB UT Cadre Vacancy Notification यहां देखें.

जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर 2022 से शुरू हो जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए फीस जमा करना जरूरी है। फीस सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 450 रुपये है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

 

योग्यता और आयु

 

JKSSB की ओर से जारी इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 43 वर्ष होना चाहिए। वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के नोटिफिकेशन देखें।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *