Dastak Hindustan

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- देश की प्रगति में उनका योगदान अमर है

नई दिल्ली:- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मोदी बोले- वो दिल-दिमाग में रहते है

प्रधानमंत्री मोदी ने सदैव अटल पर श्रद्धांजलि देने के बाद ट्विटर पर भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, हम उनके व्यक्तित्व को, उनके स्वभाव को, उनकी सूझबूझ और उनके ह्यूमर को याद करते हैं।  देश की प्रगति में उनके योगदान को याद करते हैं. मोदी ने आगे लिखा, अटलजी हमारे देशवासियों के दिलों-दिमाग में रहते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा उनके जैसा कोई नेता नहीं-

गृह मंत्री अमित शाह ने वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर ट्वीट कर कहा कि उनके जैसा जननेता पाकर भारतीय राजनीति धन्य हुई। शाह ने ट्विटर पर लिखा, उनके जीवन का एक-एक पल भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने में समर्पित रहा। उनके जैसा जननेता पाकर भारतीय राजनीति धन्य हुई। उनका मूल्यों और आदर्शों पर आधारित जीवन हम जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए अनमोल धरोहर है।

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन का क्षण-क्षण भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने हेतु समर्पित रहा। अटल जी जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व वाले जननेता को पाकर भारतीय राजनीति धन्य हुई है। उनका मूल्यों व आदर्शों आधारित जीवन हम करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए एक अनमोल धरोहर है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *