पंजाब :- पंजाब ने ‘एक विधायक-एक पेंशन’ विधेयक को मंजूरी दी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया, “गवर्नर ने” एक विधायक-एक पेंशन “बिल को मंजूरी दे दी है। सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है। इससे जनता के लिए काफी टैक्स की बचत होगी।” पंजाब से विधायकों की पेंशन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में ‘एक विधायक-एक पेंशन‘ कानून पर मुहर लग गई है। यानी अब से विधायकों को केवल एक कार्यकाल के लिए ही पेंशन मिलेगी।
इससे जुड़े विधेयक को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को मंजूरी मिलने से जनता के टैक्स का काफी पैसा बचेगा। गौरतलब है कि आज इस कानून के लागू होने से विधायकों को अलग-अलग मिलने वाली पेंशन का अंत हो गया है।