नई दिल्ली:- उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। दरअसल वह अब मामले को उन्नाव से दिल्ली ट्रांसफर कराना चाहतीं हैं और इसके लिए ही कोर्ट में याचिका दायर की। शीर्ष कोर्ट में दायर अपनी याचिका में पीड़िता ने कहा है कि उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हुआ था जो उन्नाव के ACJM कोर्ट ने किया था।
बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन में से एक शख्स के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी और इसी मामले में ACJM कोर्ट ने वारंट जारी किया था। दुष्कर्म पीड़िता ने दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाती मालीवाल से भी मदद की गुहार लगाई थी और तभी से आयोग केस को दिल्ली ट्रांसफर कराने की तैयारी में जुट गया। स्वाती मालीवाल ने इसके लिए ट्ववीट भी किया था।
मामले में यूपी के बांगरमऊ से पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर तिहाड़ जेल में कैद की सजा काट रहे हैं।साल 2017 में पीड़िता ने तत्कालीन विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता उस वक्त नाबालिग बताई गई थी, अपनी उम्र को लेकर पीड़िता ने स्कूल का ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी पेश किया था। हालांकि इस सर्टिफिकेट को फर्जी करार दिया गया है और इसे लेकर पीड़िता के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।