नई दिल्ली :- कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ी अपनी शानदार पकड़ बनाए हुए हैं। आज भी भारतीय खिलाड़ियों से जीत की उम्मीद की जा रही है। उम्मीद है कि आज भी भारत खरा उतरेगा। वेटलिफ्टिंग में आज फिर भारतीय खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद होगी। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अब तक कुल छह पदक जीते हैं और सभी पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। आज भारत के दो एथलीट वेटलिफ्टिंग में भाग लेंगे।
इसके अलावा बॉक्सिंग में अमित पंघाल और पुरुष हॉकी टीम के मुकाबलों पर भी सभी की नजरें रहेंगी। पुरुष हॉकी टीम की मुकाबला इंग्लैंड के साथ है। टेबल टेनिस में पुरुष टीम सेमीफाइनल मैच में नाइजीरिया का सामना करेगी।
स्विमिंग
पुरुष 100मी बटरफ्लाई हीट 6, साजन प्रकाश, दोपहर 3:51 बजे
टेबल टेनिस
पुरुष टीम सेमीफाइनल भारत बनाम नाइजीरिया, दोपहर 11:30 बजे
बॉक्सिंग
48 किग्रा से अधिक – 51 किग्रा (16 का राउंड) अमित पंघाल बनाम नामरी बेरी, शाम 4:45 बजे
54 किग्रा से अधिक – 57 किग्रा (16 का राउंड) हुसम उद्दीन मोहम्मद बनाम एमडी सलीम हुसैन, शाम 6:00 बजे
75 किग्रा – 80 किग्रा (16 का राउंड) आशीष कुमार बनाम ट्रैविस तपतुएटो, 2 अगस्त, रात 1:00 बजे