नई दिल्ली:- कॉमन वेल्थ गेम्स में भारोत्तोलक अचिंता शुली ने पुरुषों के 73 किग्रा वर्ग में भारत के लिए तीसरा भारोत्तोलन स्वर्ण पदक जीता है। इस मौके पर भारतीय भारोत्तोलक अचिंता शुली ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं… कई संघर्षों को पार करने के बाद मैंने यह पदक जीता। मैं इस पदक को अपने भाई और सभी कोच को समर्पित करूंगा। इसके बाद मैं ओलंपिक की तैयारी करूंगा। पीएम मोदी ने कहा कि खुशी है कि प्रतिभाशाली अचिंता शुली ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। वह अपने शांत स्वभाव और तप के लिए जाने जाते हैं। इस खास उपलब्धि के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। उनके भविष्य के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं । कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने तीसरा गोल्ड मेडल हासिल किया है। 20 साल के अचिंता शेउली ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भारवर्ग में यह मेडल जीता। अचिंता शेउली ने स्नैच में रिकॉर्ड 143 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 170 किलो भार उठाने में सफल रहे।