Dastak Hindustan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा ‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य’ कार्यक्रम में लिया हिस्सा

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा ‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई वितरण योजना का शुभारंभ किया और NTPC की विभिन्न ग्रीन एनर्जी परियोजनाओं की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय सोलर रूफटॉप पोर्टल का भी शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत की प्रगति को गति देने में एनर्जी और पॉवर सेक्टर की बहुत बड़ी भुमिका है। एनर्जी सेक्टर की मजबूती ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए जरूरी है और ईज ऑफ लिविंग के लिए उतना ही अहम है।

लद्दाख और गुजरात में ग्रीन हाइड्रोजन की दो बड़ी परियोजना पर आज से काम शुरु हो रहा है। लद्दाख में लग रहा प्लांट देश में गाड़ियों के लिए ग्रीन हाईड्रोजन का उत्पादन करेगा। ये देश की पहली परियोजना होगी जो ग्रीन हाइड्रोजन आधारित ट्रांसपोर्ट के कमर्शियल इस्तेमाल को संभव बनाएगा।

पिछले 8 वर्षों में देश में लगभग 1.70 लाख हज़ार मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता जोड़ी गई है। ‘वन नेशन वन पावर ग्रिड’ आज देश की ताकत बन चुका है। पूरे देश को जोड़ने के लिए लगभग 1.70 लाख हज़ार सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन्स बिछाई गईं हैं।

हमने आज़ादी के 75 साल पूरे होने तक 175 गीगावॉट रीन्युएबल एनर्जी कैपेसिटी तैयार करने का संकल्प लिया था। आज हम इस लक्ष्य के करीब पहुंच चुके हैं। अभी तक नॉन फोसिल सोर्स से लगभग 170 गीगावॉट कैपेसिटी इंस्टॉल की जा चुकी है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *