मिर्जापुर :- आगामी एक अगस्त से सिंगरौली -चुनार-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस,चोपन-चुनार-प्रयाग राज पैसेंजर तथा दीनदयाल उपाध्याय -चुनार-सुबेदार गंज पैसेंजर का परिचालन शुरू होगा।
गौरतलब है कि इंटरसिटी एक्सप्रेस को स्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था जबकि पैसेंजर गाड़ियां कोरोना की वजह से बंद कर दी गई थी। इन गाड़ियों के बंद होने से चुनार चोपन सेक्शन तथा चोपन -प्रयाग राज,चोपन वाराणसी सेक्शन के यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।विगत 15जुलाई2022 को वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार ओझा ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार से उनके सुबेदार गंज स्थित कार्यालय में मुलाकात कर उनको यात्रियों को उक्त गाड़ियों के बंद होने से हो रही परेशानियों, पैसेंजर गाड़ियों के बंद होने से गरीब यात्रियों और दैनिक यात्रियों को होने वाली परेशानी से विस्तार पूर्वक अवगत कराया था।इन गाड़ियों का परिचालन क्षेत्र ईस्टर्न रेलवे और नार्थ सेंट्रल रेलवे तक विस्तारित है। महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार ने यात्रियों के हित से जुड़े इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए तत्काल ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक से वार्ता की और श्री ओझा को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इन गाड़ियों का परिचालन कराया जाएगा। महाप्रबंधक के सकारात्मक प्रयास से आगामी 01अगस्त से इन गाड़ियों का परिचालन शुरू होगा।