नई दिल्ली :- संजय दत्त का जन्मदिन है और वो 62 साल के हो गए हैं। फिल्म रॉकी से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले अभिनेता संजय दत्त ने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीता। उन्होंने नायक से लेकर खलनायक तक की भूमिका निभाई और सुपरहिट रहे। हर एक फिल्म में वह दमदार अभिनय करते दिखे। एक्शन हो या कॉमेडी या फिर रोमांस संजय दत्त ने हर किरदार को बड़ी ही बखूबी निभाया। हालाँकि संजय दत्त जब युवा थे तो उन्होने कई गलत रास्ते चुन लिए थे और इसके चलते वह जेल में भी रहे। संजय दत्त को अपनी पहली ही फिल्म के दौरान नशे की इतनी अधिक लत लग गई थी कि उनके हाथ से कई बड़ी-बड़ी फिल्में निकल गई थीं।
जी दरअसल संजय दत्त ने साल 1981 में आई फिल्म रॉकी से बतौर अभिनेता अपनी शुरुआत की थी और इस फिल्म के बाद उनके पास अच्छी-अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव आए लेकिन तब तक संजय दत्त नशे में इतना अधिक डूब चुके थे कि उनके हाथ से वो फिल्में निकल गईं। संजय दत्त को एक बड़े कलाकार के रूप में देखा जाता है और आज भी उनकी पहुंच बॉलीवुड की दुनिया में बनी हुई है। दस्तक हिंदुस्तान न्यूज़ की तरफ से संजय दत्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।