नई दिल्ली :- भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख बना हुआ है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में उत्साह का माहौल है। इसके चलते सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में तेजी देखी गई। आईटी, मेटल, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में अच्छे कारोबार से भारतीय शेयरों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की बढ़त हुई। समाचार लिखे जाने तक सेंसेक्स 608 अंकों की उछाल के साथ 57,466 पर था, वहीं निफ्टी में 193 अंकों की बढ़त हुई और यह 17,122 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के टॉप-30 में डॉ रेड्डीज को छोड़कर सभी शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. टाटा स्टील, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, पावरग्रिड और टाइटन के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच फाइनेंशियल, बैंकिंग और आईटी शेयरों में मजबूत लिवाली से बाजार में तेजी आई है।