AAP राज्यसभा सांसद संजय आजाद ट्वीट कर लिखा कि ‘बच्चों को गुजरात की ज़हरीली शराब ने अनाथ बना दिया।क्या सदन में इसका मुद्दा उठाना गुनाह है।क्या गुजरात के CM को इस्तीफ़ा नहीं देना चाहिये।रात बीत गई सुबह हो गई।जहरीली शराब पीने की वजह से गुजरात में अब तक 42 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है। इस मौत से जहां पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं इन चार बच्चों (Four Childs) के सिर से उनके पिता (Father) का साया भी उठ गया हैं। मां बगैर ये बच्चे पिता के पास बड़े हो रहे थे लेकिन जहरीली शराब पीने की वजह से इन मासूम बच्चों पर के सिर से बाप का साया भी उठ गया है।